ICC ODI WORLD CUP में New Zealand दो बार उपविजेता रह चुकी है लेकिन अभी तक एक भी बार जीत नहीं मिली.
ICC ODI WORLD CUP में पाकिस्तान ने भी विजेताओं की सूची में अपना नाम एक बार दर्ज किया है.
श्रीलंका भी ICC ODI WORLD CUP को एक बार जीत चुकी है और दो बार उपविजेता भी रही है.
इंग्लैंड की टीम ने ICC ODI WORLD CUP को एक बार अपने नाम किया है और तीन बार उपविजेता भी रही है.
West Indies ने ICC ODI WORLD CUP को लगातार दो बार अपने नाम किया है और एक बार उपविजेता भी रही है. लेकिन उसके बाद वो कभी फाइनल मुकाबले तक नहीं पहुँच पाई।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार इस कप को जीत है, साथ ही दो बार उपविजेता भी बन चुका है। इस कप पर इनकी दावेदारी बहुत है।
विजेता : 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 उपविजेता : 1975, 1996