नए दो पहिया गाड़ियों की हैडलाइट हमेशा क्यों चालू रहती है? आप भी नहीं जानते  इसका असली कारण

By : Rahul Kumar

Image : Google Image

आज कल आपने नए बाइक या स्कूटी तो देखे होंगे। क्या आपने उसके हैडलाइट को हमेशा जलते देखा है।

Image : Google Image

आपके भी मन में ये सवाल तो आया ही होगा की नए मॉडल के गाड़ियों में हैडलाइट हमेशा ऑन क्यों रहता है?

Image : Google Image

तो आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा होने के पीछे क्या कारण है।

Image : Google Image

जब आप अपने बाइक या स्कूटी से कहीं जा रहे होते हैं तो आपके सामने अचानक से कोई गाड़ी आ जाती है और एक्सीडेंट की संभावना बड़ जाति है।

Image : Google Image

ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि स्कूटी और बाइक की साइज बहुत छोटी होती है जिसके कारण इन्हें देखना एक बड़े गाड़ी के लिए मुश्किल होता है।

Image : Google Image

कभी कभी ऐसा खराब मौसम, धूल और कुहांसे के कारण भी होता है।

Image : Google Image

ऐसे में जब आपके गाड़ी की हैडलाइट ऑन रहती है तो सामने वाले वाहन के लिए देखना और गाड़ी की दूरी का अनुमान लगाना आसान हो जाता है।

Image : Google Image

न्यू मॉडल के सभी बीएस 6 दो पहिया गाड़ियों में AHO टेक्नोलॉजी (Automatic Headlight On) लगी आती है। जिसके कारण आप चाह कर भी चलाते समय इसे बंद नहीं कर सकते।

Image : Google Image