Aadhar Card Update Form: अगर आप भी अपने आधर कार्ड को अपडेट करने के कारण से चिंतित है तो आपके लिए ये हमारा ये आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होगा । आपको इस आर्टिकल मे आधार कार्ड में अपडेट से जुड़े सारी जानकारी दीं जाएंगी । आइए जानते है, आधार कार्ड में अपडेट आप आधार कार्ड अपडेट फॉर्म (Aadhar Card Update Form) को भर कर कैसे कैसे कर सकते है? और ये फॉर्म आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? How to update AADHAR CARD?
आधार कार्ड मे किसी भी तरह कि अपडेट के लिए आपको अपने पास के किसी आधार एनरोलमेंट/ अपडेट सेंटर पर जाना होगा । वहाँ आप आधार कार्ड अपडेट करने के लिए फॉर्म ले सकते है । इसमे आप अपने सही जानकारी भर कर जमा कर सकते है । इस फॉर्म के साथ आपको इसमे दिए गए जानकारी कि पुष्टि करने के लिए कोई अन्य डॉक्यूमेंट साथ मे देना होगा । इसके बाद ही आपका आधार कार्ड अपडेट फॉर्म (Aadhar Card update form) को स्वीकृत किया जाएगा ।
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कहाँ मिलेगा? Where to get Aadhar Card Update form?
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म आप अपने पास के किसी आधार अपडेट सेंटर मे जा कर ले सकते है । आप आधार अपडेट फॉर्म (Aadhar Card Update Form) को UIDAI के साइट से भी डाउनलोड कर सकते है । आधार अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करके आप प्रिन्ट निकाल लें और उसको अच्छे से भर कर जमा कर दें । इस आर्टिकल के लास्ट में जेक आप आधार कार्ड अपडेट फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे भरें ? How to fill Aadhar Update form?
आधार अपडेट फॉर्म को भरने के लिए आपको पहले अच्छे से फॉर्म को पढ़ लेना है। उसके बाद उसमे पूछे गए सारे जानकारी को सही सही भर देना है । फॉर्म मे आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर भर देना है । उसके बाद आप क्या अपडेट करना चाहते है उस पर आपको चेक बॉक्स मे मार्क करना है ।
आप अपना फोटो, फिंगर प्रिन्ट, आँख का अपडेट करना चाहते है तो उसके लिए भी आप अपडेट कर सकते है । मोबाईल नंबर अपडेट करना चाहते है तो उसके समनते वाले बॉक्स मे टिक करेंगे । आप अगर अपने जन्म तिथि मे कोई बदलाव करना चाहते है तो उसके सामने टिक करे। इसी तरह अगर आप अपना पता या नाम मे किसी भी तरह का सुधार चाहते है तो आप उसके सामने भी टिक कर दें ।
आप अपने लिंग और ईमेल मे भी अपडेट कर सकते है । इसके बाद आप अपना पूरा नाम भर देंगे । फिर जेन्डर और अपना जन्म तिथि भी आपको भर देना होगा । इसके बाद आपको अपना पूरा पता भरना है । मोबाईल नंबर और ईमेल अड्रेस भी भर कर अच्छे से वेरफाइ कर लेंगे । इसके बाद आपको अपने माता, पिता या अपने पति, पत्नी का नाम और आधार नंबर भी भरना होगा । आप अपना अपडेट किस आधार पर कर रहे है इससे जुड़े विकल्प आपको दिए गए है
आधार अपडेट फॉर्म ( Aadhar Card Update Form ) मे दिए गए हैं. आपको उनमें से जो विकल्प के आधार पर अपडेट करवाना है उसमे टिक करें और उससे जुड़े जानकारी को सही से भरे । अगर आप डॉक्यूमेंट के आधार पर अपडेट कर रहे है तो आपको अपने आइडेंटिटी का प्रूफ (POI) के लिए और अड्रेस (POA) के लिए और जन्म तिथि (DOB) के जानकारी को सत्यापित करने वाले डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा । नीचे आप अपना हस्ताक्षर करेंगे और उसे जमा कर देंगे।
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म (Aadhar Card Update Form) को भरने मे अगर आपको कोई अन्य परेशानी आती है तो आप हमे कमेन्ट मे बता सकते हैं । और इसी प्रकार के अन्य जानकारियों के लिए हमे हमारे सोशल पेज पर भी आप फॉलो कर सकते है ।
आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड
DOWNLOADPM Kisan Yojana: 14वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म यहाँ स्टेटस चेक करे