Jio Recharge Plan: यह है जिओ का सबसे सस्ता प्लान 28 दिन तक कॉलिंग, डाटा, सब कुछ सिर्फ 123 में

Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan: यदि आप भी जिओ यूजर हैं और जिओ के रिचार्ज का प्लान जानना चाहते हैं। तो आपको बता दें, रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्लान में आपको सब कुछ मिल रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और भी बहुत कुछ सिर्फ 123 में। यह रिचार्ज 28 days की वैलिडिटी भी देता है।

Jio Recharge Plan: ये है जिओ के खास रिचार्ज प्लान

जिओ ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अपना सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) लॉन्च किया है। इसके जरिए वो अपने बहुत से ऐसे यूजर्स से जुड़ सकेंगे जो ज्यादा बड़े रिचार्ज नहीं कर सके हैं। जिओ के चल रहे सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में 239 का है, जिसमें आपको 1.5 GB डेली नेट मिलता है और अनलिमिटेड वाइस कॉल, इसका आनद यूजर्स 28 दिनों तक ले सकते हैं।

अपने जिओ के सभी यूजर्स को जिओ 209 का भी रिचार्ज प्लान दे रही है जिसमें आप 28 दिनों तक अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ ही 1GB डेली इंटरनेट का भी मजे ले skte हैं, इससे कम 28 दिनों का रिचार्ज जिओ का नहीं था लेकिन अब जिओ ने उससे भी कम एक प्लान ले आया है, जिसमें आप मात्र 123 में 28 तक नेट और कॉल का मजा ले सकेंगे।

सिर्फ 123 में सब कुछ मिलेगा

जिओ के सबसे सस्ते 28 दिनों के रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 500 एमबी डेली डाटा भी मिलता है, साथ एसएमएस करने की छूट है। इसके लिए आपको अपने जेब से मात्र 123 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। यह जिओ का सबसे सस्ता प्लान है 28 दिनों के लिए।

Jio Recharge Plan 1

कौन कौन ले सकेंगे इस प्लान का लाभ?

जिओ के इस खास प्लान का सभी को फायदा नहीं उठा सकेंगे। इसका आनंद सिर्फ वही लोग ले सकेंगे जो जिओ के हैंडसेट K1 या V2 का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिओ भारत फोन के ये दो मॉडल हैं K1 और V2 in दोनों ही मॉडल में आप इस Jio Recharge Plan का आनंद ले सकेंगे।

यदि आप भी जिओ भारत फोन का उपयोग कर रहे है तो आपके लिए यह शानदार ऑफर है। और यह बहुत ही किफायती रिचार्ज प्लान हो सकता है आपके लिए। आपको सिर्फ अपने जेब से 123 रुपए निकालने हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500 एमबी डाटा भी दिया जाएगा जिससे की आप जिओ सावन और जिओ सिनेमा जैसे एप पर अपना मनोरंजन कर सकेंगे।

आप जिओ भारत के हैंडसेट में 1 वर्ष का भी रिचार्ज कर सके हैं इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500 एमबी डेली डाटा कोटा मिलेगा। यह Jio Recharge Plan आपको मात्र 1234 रुपए में मिलता है। यह भी एक किफायती रिचार्ज है जो आपको लंबे समय तक रिचार्ज के टेंशन से दूर कर देगा।

जिओ के अन्य खास रिचार्ज

अन्य Jio Recharge Plan की अगर बात करें तो आप 149 से आप अपने स्मार्ट फोन में रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको 20 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB प्रतिदिन डाटा मिल जाएगा। इसी तरह यदि आप 179 का रिचार्ज करते हैं तो आपको 24 दिनों के लिए यही प्लान मिल जाएगा। और यदि आप 209 का प्लान सेलेक्ट करते हैं तो आपको यही प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलती है।

जिओ का सबसे पॉपुलर प्लान की बात करें तो वो 239 में आपको 1.5 GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है वो भी पूरे 28 दिनों के लिए। यदि आप 299 का प्लान लेते है तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 2GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएगा। जिओ के अन्य रिचार्ज प्लान आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Other Jio Recharge Plan

निष्कर्ष

जिओ कंपनी अपने यूजर्स का हमेशा से ही खास खयाल रखती आई है इसलिए जिओ ने बहुत कम कीमत पर अपने सारे प्लान ला रही है। जिओ अपने प्लान को आम लोगों बजट के अनुसार ही रखती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके।

Read more

JioMotive Review: ये डिवाइस बनाएगा आपके पुराने कार को स्मार्ट, चोरी से भी बचाएगा, जानिए इसके खास फीचर

JioMotive Review

JioMotive Review: Reliance ने अपनी एक और नई डिवाइस लॉन्च कर दी है इसका नाम JioMotive है। यह एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है। जिओ के इसक नए डिवाइस में कई फीचर मिलने वाले हैं तो आइए जानते हैं उनके बारें में ..

Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना न्यू JioMotive डिवाइस

रिलायंस कंपनी हमेशा कुछ नया अपने यूजर के लिए लेकर आती है। इस बार कंपनी ने JioMotive लाया है जो आपके कार के OBD पोर्ट से जुड़ कर आके कार को एक स्मार्ट कार बना देगा। इसके मदद से आप अपने कार को आसानी से जीपीएस के द्वारा ट्रैक भी कर सकते हैं।

JioMotive क्या है?

JioMotive एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है, जो आपके कार के OBD पोर्ट से जुड़ कर आपके कर को एक स्मार्ट कार की तरह फीचर देता है। इसके मदद से आप अपने पुराने कार मे कई नए फीचर्स से का मज़ा ले सकते हैं। इसको अपने कार मे लगाना भी बहुत आसान है, आप इसे खुद से भी अपने कार में इंस्टॉल कर सकते हैं।

JioMotive

JioMotive के फीचर्स

इसके इंस्टॉल करने से आप आपकी कार की लोकैशन की जानकारी हमेशा मिलती रहेगी। इसमें आपको अलार्म सीस्टम भी मिलता है जो आपके गाड़ी को चोरी होने से बचाने के लिए बहुत कारगर साबित होगा। कॉम्पनी का यह दावा है की यह डिवाइस आपके गाड़ी की बहुत सी जानकारी आपको देगा जैसे की गाड़ी के इंजन का हेल्थ, बैटरी हेल्थ, इंजन लोड, कूलेट टेंप्रेचर और एयर इनटेक टेंप्रेचर सहित वाहन से संबंधित कई जरूरी जानकारी देगा।

यह एडाप्टर आपके पुराने कार में भी आपको नए कार का अनुभव देगा। इस डिवाइस में ई-सिम लगा हुआ है इसलिए इसे आपको अलग से किसी डाटा प्लान के साथ नहीं जोड़ना होगा। यह आपके कार के लोकेशन ट्रैकिंग करेगा और आपको अलर्ट मैसेज भी भेजेगा।

JioMotive का उपयोग कैसे करें?

जिओ के इस डिवाइस को आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी मैकेनिक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है यह काम आप खुद भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इसको इंस्टॉल कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ का Jio Things एप डाउनलोड करना है। इसे आप Google Play Store से या Apple App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसको इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपने जिओ नंबर से लॉगिन या साइन अप कर लेना है।
  • इसमें आप “+” के आइकन पर क्लिक करके JioMotive डिवाइस को जोड़ें।
  • आपने जो JioMotive डिवाइस खरीदा है उसके बॉक्स पर आपको उसका IMEI नंबर लिखा हुआ होगा, उसे आप यहां पर दर्ज कीजिए।
  • इसके बाद आपसे आपके कार से जुड़े कई जानकारी आपसे मांगी जाएगी जैसे गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, और भी बहुत कुछ आपको सारी जानकारी सही सही देनी है और उसके बाद आपको इसे सेव कर लेना है।
  • आपको अपने कार के OBD पोर्ट में JioMotive डिवाइस को लगा देना है।
  • इसके बाद आपको सभी नियम और शर्तों को पढ़ कर एक्सेप्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • जिओ थिंग्स एप में आपको एक्टिवेशन रिक्वेस्ट का कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। आपको अपने कार को 15 मिनट तक कम से कम चालू रखना है ताकि यह डिवाइस आपके कार में अच्छे से कनेक्ट हो जाए।
  • कुछ समय बाद आपके कार का सारा डाटा आपके फोन में दिखने लगेगा।
JioMotive 1

JioMotive की कीमत

यह एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस होगा आपके पुराने कार के लिए जो आपके कार को नए फीचर्स देगा। इसको Reliance Jio कंपनी ने मात्र 4,999 में मार्केट में लॉन्च किया है। इसको आप अपने नजदीकी Reliance Digital Store से खरीद सकते हैं।

इसे आप ऑनलाइन रिलायंस डिजिटल के वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

JioMotive Review

रिलायंस जियो के इस डिवाइस से आपके कार को स्मार्ट बनाया जा सकता है। यह एक शानदार प्रोडक्ट है जो आपको अपने कार को अच्छे से मॉनिटर करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इसे आप अपने कार के इंजन को भी मॉनिटर कर सकेंगे।

इसको इंस्टॉल करना भी बेहद आसान है आपको इंस्टालेशन के लिए अलग से खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। अगर इसके कीमत की बात करें तो वो भी आपके बजट में ही रखा गया है और इसके उपयोग को देखा कर सही भी है।

JioMotive Device क्या है?

JioMotive एक OBD डिवाइस जिसकी मदद से आप अपने पुरानी कर में नए फीचर्स डाल कर उसे स्मार्ट कार में बदल सकते हैं। यह एक आपके गाड़ी को कई फीचर्स देगा जैसे गाड़ी की इंजन से जुड़ी सभी जानकारी, और उसे ट्रैक भी करेगा।

JioMotive को कैसे इंस्टॉल करें?

JioMotive डिवाइस को आप बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं अपने कार में। यह एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है जो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने से कुछ ही समय इंस्टॉल हो जाएगा। इसको इंस्टॉल करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Jio Motive Device की कीमत कितनी है?

JioMotive डिवाइस की कीमत मात्र 4,999 रुपए है।

JioMotive को कहाँ से खरीदें?

JioMotive डिवाइस को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं। आप इसे अनलाइन भी मांगा सकते हैं रिलायंस डिजिटल के वेबसाईट से।

Read more

TVS Electric Scooter: TVS ने लॉन्च किया सबसे पॉवर फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घन्टे चार्ज पे चलेगी 140KM

TVS Electric Scooter

TVS Electric Scooter:- अभी के समय में सभी कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाना स्टार्ट कर दिया चाहे वो बाइक, स्कूटर या …

Read more