JioMotive Review: Reliance ने अपनी एक और नई डिवाइस लॉन्च कर दी है इसका नाम JioMotive है। यह एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है। जिओ के इसक नए डिवाइस में कई फीचर मिलने वाले हैं तो आइए जानते हैं उनके बारें में ..
Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना न्यू JioMotive डिवाइस
रिलायंस कंपनी हमेशा कुछ नया अपने यूजर के लिए लेकर आती है। इस बार कंपनी ने JioMotive लाया है जो आपके कार के OBD पोर्ट से जुड़ कर आके कार को एक स्मार्ट कार बना देगा। इसके मदद से आप अपने कार को आसानी से जीपीएस के द्वारा ट्रैक भी कर सकते हैं।
JioMotive क्या है?
JioMotive एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है, जो आपके कार के OBD पोर्ट से जुड़ कर आपके कर को एक स्मार्ट कार की तरह फीचर देता है। इसके मदद से आप अपने पुराने कार मे कई नए फीचर्स से का मज़ा ले सकते हैं। इसको अपने कार मे लगाना भी बहुत आसान है, आप इसे खुद से भी अपने कार में इंस्टॉल कर सकते हैं।
JioMotive के फीचर्स
इसके इंस्टॉल करने से आप आपकी कार की लोकैशन की जानकारी हमेशा मिलती रहेगी। इसमें आपको अलार्म सीस्टम भी मिलता है जो आपके गाड़ी को चोरी होने से बचाने के लिए बहुत कारगर साबित होगा। कॉम्पनी का यह दावा है की यह डिवाइस आपके गाड़ी की बहुत सी जानकारी आपको देगा जैसे की गाड़ी के इंजन का हेल्थ, बैटरी हेल्थ, इंजन लोड, कूलेट टेंप्रेचर और एयर इनटेक टेंप्रेचर सहित वाहन से संबंधित कई जरूरी जानकारी देगा।
यह एडाप्टर आपके पुराने कार में भी आपको नए कार का अनुभव देगा। इस डिवाइस में ई-सिम लगा हुआ है इसलिए इसे आपको अलग से किसी डाटा प्लान के साथ नहीं जोड़ना होगा। यह आपके कार के लोकेशन ट्रैकिंग करेगा और आपको अलर्ट मैसेज भी भेजेगा।
JioMotive का उपयोग कैसे करें?
जिओ के इस डिवाइस को आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी मैकेनिक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है यह काम आप खुद भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, इसको इंस्टॉल कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ का Jio Things एप डाउनलोड करना है। इसे आप Google Play Store से या Apple App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसको इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपने जिओ नंबर से लॉगिन या साइन अप कर लेना है।
- इसमें आप “+” के आइकन पर क्लिक करके JioMotive डिवाइस को जोड़ें।
- आपने जो JioMotive डिवाइस खरीदा है उसके बॉक्स पर आपको उसका IMEI नंबर लिखा हुआ होगा, उसे आप यहां पर दर्ज कीजिए।
- इसके बाद आपसे आपके कार से जुड़े कई जानकारी आपसे मांगी जाएगी जैसे गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, और भी बहुत कुछ आपको सारी जानकारी सही सही देनी है और उसके बाद आपको इसे सेव कर लेना है।
- आपको अपने कार के OBD पोर्ट में JioMotive डिवाइस को लगा देना है।
- इसके बाद आपको सभी नियम और शर्तों को पढ़ कर एक्सेप्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- जिओ थिंग्स एप में आपको एक्टिवेशन रिक्वेस्ट का कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। आपको अपने कार को 15 मिनट तक कम से कम चालू रखना है ताकि यह डिवाइस आपके कार में अच्छे से कनेक्ट हो जाए।
- कुछ समय बाद आपके कार का सारा डाटा आपके फोन में दिखने लगेगा।
JioMotive की कीमत
यह एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस होगा आपके पुराने कार के लिए जो आपके कार को नए फीचर्स देगा। इसको Reliance Jio कंपनी ने मात्र 4,999 में मार्केट में लॉन्च किया है। इसको आप अपने नजदीकी Reliance Digital Store से खरीद सकते हैं।
इसे आप ऑनलाइन रिलायंस डिजिटल के वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
JioMotive Review
रिलायंस जियो के इस डिवाइस से आपके कार को स्मार्ट बनाया जा सकता है। यह एक शानदार प्रोडक्ट है जो आपको अपने कार को अच्छे से मॉनिटर करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इसे आप अपने कार के इंजन को भी मॉनिटर कर सकेंगे।
इसको इंस्टॉल करना भी बेहद आसान है आपको इंस्टालेशन के लिए अलग से खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। अगर इसके कीमत की बात करें तो वो भी आपके बजट में ही रखा गया है और इसके उपयोग को देखा कर सही भी है।
JioMotive Device क्या है?
JioMotive एक OBD डिवाइस जिसकी मदद से आप अपने पुरानी कर में नए फीचर्स डाल कर उसे स्मार्ट कार में बदल सकते हैं। यह एक आपके गाड़ी को कई फीचर्स देगा जैसे गाड़ी की इंजन से जुड़ी सभी जानकारी, और उसे ट्रैक भी करेगा।
JioMotive को कैसे इंस्टॉल करें?
JioMotive डिवाइस को आप बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं अपने कार में। यह एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है जो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने से कुछ ही समय इंस्टॉल हो जाएगा। इसको इंस्टॉल करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Jio Motive Device की कीमत कितनी है?
JioMotive डिवाइस की कीमत मात्र 4,999 रुपए है।
JioMotive को कहाँ से खरीदें?
JioMotive डिवाइस को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं। आप इसे अनलाइन भी मांगा सकते हैं रिलायंस डिजिटल के वेबसाईट से।
- TVS Electric Scooter: TVS ने लॉन्च किया सबसे पॉवर फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घन्टे चार्ज पे चलेगी 140KM
- Nissan Qashqai: भारत में जल्द होगी लॉन्च, धूम मचाने वाली है निशान की नई SUV, लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर सबकुछ इस रिपोर्ट में
- Force Traveller 3350 Super यह है बड़ी फैमली की बड़ी कार, जानिए क्या है इसकी कीमत और सभी जानकारी
Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job