Sahara Money Refund: आ रहे सहारा में फंसे पैसे! जल्दी यहाँ चेक करें Sahara Refund Status

Sahara Money Refund की इन्तेजार सभी लम्बे समय से कर रहे हैं. अगर आपके भी पैसे सहारा के किसी खाते में फसे हैं तो आपको भी इसका इन्तेजार करना पड़ रहा होगा. अगर आपने भी सहारा में रिफंड के लिए अप्लाई किया है तो आपको जल्दी से अपना सहारा रिफंड स्टेटस (Sahara Refund Status) चेक करना चाहिए. आज हम आपको सहारा रिफंड स्टेटस चेक करने और उससे जुड़ी तमाम जानकारी देंगे.

Sahara Money Refund की प्रक्रिया

सहारा में फंसे पैसे के कारण सभी लोगों में बहुत आक्रोश तथा हताशा को देखते हुए सरकार ने लोगों के पैसे को लौटने के बात की. गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने Sahara Money Refund के लिए एक पोर्टल भी लौंच किया. इस पोर्टल के द्वारा आप अपना दावा सरकार के सामने रख सकते हैं. आप अपने सभी खाते की जानकारी तथा फंसे हुए पैसे का ब्यौरा इस पोर्टल के द्वारा सरकार तक पहुंचा सकते हैं. अगर आपने अभी तक Sahara Money Refund के लिए अप्लाई नहीं किया तो आप इस तरह से अपने पैसे के लिए कर सकते हैं अप्लाई :

Sahara Money Refund अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents):

सहारा में पैसे को क्लेम करने के लिए आपको लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को साथ रखना होगा जो निचे बताए गए हैं:

  • आधार कार्ड (आधार से नंबर जुड़ा होना चाहिए)
  • आधार से जुड़ा नंबर
  • पैन कार्ड (अगर आपकी कुल राशी 50000 या उससे अधिक हो)
  • सभी पासबुक या फिक्स्ड किये गये सर्टिफिकेट
  • 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो

Sahara Money Refund के ऑनलाइन चरण

सहारा मनी रिफंड के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है:-

SAHARA REFUND PORTAL REGISTRATION
  • सबसे पहले आपको Sahara Money Refund का ऑफिसियल पोर्टल ओपने कर लेना है. आप इस पोर्टल पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं. > Sahara Money Refund Portal
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको “जमाकर्ता पंजीकरण” का सेक्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करना है.
  • इसमें आपको अपने आधार के अंतिम 4 अंक डालने हैं और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर. इसके बाद आपके नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसके इसमें भर देना है.
  • इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अपना पूरा आधार नंबर डालकर ओटीपी से वेरीफाई करना होगा.
  • अगले पेज पर जाने के बाद आपको अपने सभी पासबुक की जानकारी सही सही भरनी है और साथ ही आपको अपने सभी पासबुक की डिपोजिट सर्टिफिकेट को स्कैन करके अपलोड भी करनी है.
  • जब आप अपने सभी पासबुक तथा डिपोजिट सर्टिफिकेट की जानकारी अपलोड कर देंगे उसके बाद आपको अगले पेज पर चले जाना है.
  • जिसमे आप एक दावा पत्र जेनेरेट कर लेंगे और उसे प्रिंट कर लेंगे.
  • इसे आपको अच्छे से पढ़ कर, अपना सिग्नेचर करना और उसमें फोटो भी लगाना है.
  • इसके बाद आपको उसे स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इस बात का ध्यान रखें की अगर आपका सभी खाते को मिलकर 50000 की राशी पार करती है तो आपको अपना पैन कार्ड को भी स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको फाइनल सबमिट करना होगा.

Sahara Refund Status: सहारा में क्लेम करने के बाद स्टेटस कहाँ से चेक करें?

सहारा में डिपाजिट किये गये पैसे को क्लेम अप्लाई रने के बाद आपको 45 दिनों के लिए इन्तेजार करना होगा. सरकार के तरफ से आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को सत्यापित और उसकी त्रुटियों की जाँच की जाएगी. अगर कुछ भी उसमें अनुचित या गलत पाया जाता है तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा.

SAHARA REFUND MESSAGE SOME DEFICIENCIES
SAHARA REFUND MESSAGE SOME DEFICIENCIES

इसलिए अगर आपके भी अप्लाई किये हुए काफी समय हो गया है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में चेक करें की इससे जुड़ा को मैसेज आपके आया है या नहीं अगर आया है तो आपको उसमें पता चल जाएगा की आपके क्लेम को स्वीकृत किया गया या नहीं.

SAHARA REFUND LOG IN
SAHARA REFUND LOG IN

अगर आपको कोई मैसेज नहीं आया तो भी आप अपना Sahara Refund Status चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको वापस से उसी पोर्टल पर जाना होगा जिस पोर्टल से आप अपना क्लेम सबमिट किये थे. इसके बाद आपको “जमाकर्ता लॉग इन” पर क्लिक करना है और अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के मदद से लॉग इन हो जाना है. यहाँ आपको आपके क्लेम का स्टेटस दिख जाएगा.

ये भी पढ़े!

Leave a comment